माता-पिता का सम्मान कैसे करें
यह बात कभी किसी को सिखाई नहीं जा सकती कि आपकों अपने बड़ों, वृद्धों या माता -पिता का सम्मान किस तरह करना चाहिए. यह व्यक्ति के उनके प्रति नजरिये पर निर्भर करता हैं और वह वास्तविक व्यवहार भी उसी के अनुरूप कर सकेगा.
बताने के लिए ऐसी हजारों बाते हो सकती हैं जो आपकों अपने माता पिता के सम्मान में करनी चाहिए, मगर औपचारिकता के दायरे से बाहर आकर हमें दिल से उनके लिए कुछ करना चाहिए क्योंकि वो उस सम्मान रिस्पेक्ट के हकदार हैं. एक सरल सा फंडा हैं. आप अपने माता पिता के लिए सिर्फ इतना ही करिये जितना आप अपनी संतान से अपने लिए अपेक्षा करते हैं. इसमें कई बातें हो सकती हैं. जैसे वो आपकों सम्मान दे, आपकी हरेक आज्ञा का पालन करें. आपकी राय ले, प्रशंसा करें आपके साथ समय बिताएं, आपकी समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने के प्रयत्न करे. आपसे मधुर रिश्ते रखे और दिल से निभाएं ये सभी व्यवहार यदि आप अपने बेटे/ बेटी से चाहते हैं तो आपका यह दायित्व हैं कि आप आज से ही अपने माता पिता के लिए ये काम जरुर करना आरम्भ कर देवे.
Essay on Parents Day in Hindi
माता-पिता को ईश्वर से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है क्योंकि माँ-बाप अपनी औलाद की खुशी के लिए अपनी इच्छाओं और जरूरतों को भी छोड़ देते हैं।
ईश्वर हमें सुख-दुख दोनों देता है लेकिन हमारे माँ-बाप सिर्फ हमारी खुशी के लिए जीते हैं। इसीलिए माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है।
माँ-बाप का प्यार हमारे लिए दुनिया की हर एक चीज से ज्यादा कीमती होता है। माँ बाप के बिना हम जिंदगी काटते हैं जीते नहीं है।
पेरेंट्स से बड़ा हमारा कोई शिक्षक नहीं होता। हम जीवन में फैल हो जाते हैं तब भी हमारे माता पिता हमारे साथ खड़े होते हैं।
आज हम जो कुछ भी हैं अपने माँ -बाप की बदौलत है।
अगर आपके माँ-बाप बुड़े हो चुके हैं और आप समझते हो कि अब वे कुछ काम के नहीं है तो माँ-बाप की कीमत उनसे पूछो जिनके सर पर माँ-बाप का साया नहीं होता।
तुम चाहे पूरी दुनिया जीत लो, अगर आपके माँ-बाप आपसे खुश नहीं हैं तो आप 100 बार जीतकर भी हार जाओगे। इसलिए अपने माता-पिता के लिए अपने दिल में हमेशा सम्मान रखना।
इस पेरेंट्स डे पर खुद से एक वादा करो, जिस तरह बचपन में तुम अपने माँ-बाप की उँगली पकड़कर चलते थे, उसी तरह तुम भी बुढ़ापे में अपने माँ-बाप की लाठी बनोगे।
माँ-बाप हमारे लिए ईश्वर की तरफ से सबसे खूबसूरत और कीमती कृतियों में से एक है। अगर आप इन्हें खो दोगे तो तुम खुद भी खुद में नहीं रहोगे।
जिस तरह दुनियाभर में पेरेंट्स डे के अवसर लोगों के दिलों में माँ-बाप के प्रति प्यार जगाने के लिए कहा जाता है वैसे ही हम भी आपसे गुजारिश करते हैं कि, अपने माँ-बाप को हमेशा खुश रखना।