SSC GD Merit List 2023 Cut off: सिर्फ इतना जाएगी मेरिट लिस्ट एसएससी जीडी आंसर की और कटऑफ

SSC GD Merit List 2023 कटऑफ में इतने नंबर है, तो गारंटी होगा सिलेक्शन 

अगर आपने भी कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी की परीक्षा दी है और सर्च कर रहे हैं “एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट 2023 कितना जाएगी” तो आपको पता होना चाहिए पिछले साल एसएससी जीडी फाइनल मेरिट लिस्ट क्या थी और इस बार कितना जाने की उम्मीद है, क्योंकि सभी अभ्यर्थी को इस बात की चिंता तो होती ही है की फाइनल मेरिट लिस्ट 2023 एसएससी जीडी के क्या बनेगी और कितने नंबर पर इस बार जीडी कांस्टेबल में चयन होगा।

उसके लिए आपके कुछ आंकड़ों को समझना होगा जो कि बहुत ज्यादा जटिल है लेकिन यहां पर दी गई जानकारी के माध्यम से आप आसानी से समझ सकते हैं कि इस बार जीडी की भर्ती प्रक्रिया में जितना सीट है, और जितने आवेदन किए गए संख्या है अभ्यर्थियों की उसमे से क्या कुछ आंकड़े सामने निकल कर आ रहे हैं जो कि इस बार सभी एसएससी जीडी अभ्यर्थी के लिए समझना जरूरी है।

SSC GD Merit List 2023 Cut off

कर्मचारी चयन आयोग के इस बार एसएससी जीडी और पिछले वर्ष की भर्ती प्रक्रिया के मेरिट लिस्ट और कटऑफ में बहुत ज्यादा अंतर आपको इस बार देखने को मिलेगा इसका पूरा लेखा-जोखा आप यहां पर देख सकते हैं नीचे पीडीएफ मेरिट लिस्ट के लिए दी गई है देखें और जांच करें कितना नंबर इस बार उचित रहेगा एसएससी जीडी फाइनल मेरिट लिस्ट में चयन के लिए

क्योंकि एक नंबर से भी आपका चयन जीडी में रुक सकता है जैसा कि पिछले भर्ती प्रक्रिया में हुआ था लेकिन यहां पर दिया गया आंकड़ा बिल्कुल सटीक और आपके परीक्षा से जुड़ा हुआ है तो आइए जानते हैं, SSC GD Merit List 2023 Cut off  एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट फाइनल कितना रहेगा आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान और एक तरफा प्यार काफी हद तक नुकसानदायक होते हैं।

Ssc Gd Merit List 2023 Cut off: Overview

Artical NameSsc Gd Merit List 2023 Cut off
भर्ती बोर्डकर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नामSsc Gd Bharti
पदों की संख्या45,284 पद
पोस्ट प्रकारMerit list Cut Off
परीक्षा मोड,ऑनलाइन
Ssc Gd Merit List 2023 Cut offClick Here 
Ssc Gd ka safe score 2023?60%-70% 
ऑफिशल वेबसाइटssc.nic.in

एसएससी जीडी में इन छात्रों के बढ़ेंगे नंबर:–

आपको पता होना चाहिए एसएससी जीडी आंसर की रिजल्ट जब जारी किया जाता है तब कुछ छात्रों के नंबर में बढ़ोतरी होती है इसके पीछे का कारण और लॉजिक आपको आज ही समझ लेना जरूरी है क्योंकि बहुत छात्र ऐसे होते हैं जिनके 10 नंबर बढ़ जाते हैं, तो वह बहुत ज्यादा खुश होते हैं और ऐसे छात्र भी होते हैं जिनके पांच नंबर आठ नंबर या 10 नंबर कम हो जाते हैं क्यों कम हो जाते हैं आइए समझते हैं.

अगर आपने गलत क्वेश्चन ज्यादा सॉल्व किए हैं तो आपको नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में नंबर जब आता है तो कम हो जाते हैं क्योंकि आपने गलत क्वेश्चन ज्यादा कर दिए हैं वहीं कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो गलत प्रश्नों जो संदेह स्थिति में होते हैं या जिन पर कॉन्फिडेंस नहीं होता है उन प्रश्नों को सॉल्व नहीं करते हैं इसलिए उनके नंबर में वृद्धि होती है क्योंकि उनके सटीकता काफी हद तक जरूरी है।

लेकिन आपने जल्दबाजी लालच के चक्कर में गलत क्वेश्चन ज्यादा किए हैं तो आपको नॉर्मलाइजेशन में नंबर कम हो जाएंगे और वहीं दूसरी तरफ का छात्र के नंबर नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के बाद बढ़ जाते हैं,आइए चलते हैं जानते हैं पिछले साल की एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट क्या थी लेकिन उससे पहले ही आप कुछ बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें।

एसएससी जीडी में चयन की प्रक्रिया इतनी तेज क्यों है

जितनी तेजी के साथ एसएससी जीडी एग्जाम की प्रक्रिया चलाई गई है आपको भी पता होगा पहले जब रिक्त पदों की भरपाई के लिए 24000 भर्ती निकाली थी अचानक से उसमें वृद्धि कर दी गई और अब 45000 के आसपास पदों की संख्या है और यह भी आपने नोटिस किया होगा, 10 जनवरी से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था और 10 जनवरी से 14 फरवरी तक लगातार एसएससी जीडी की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा चली है।

और अब आंसर की कट ऑफ और रिजल्ट जारी होने जा रहा है तो ऐसे में रिजल्ट कट ऑफ मेरिट लिस्ट किसी भी समय जारी हो सकता है इससे पहले आप हमारे इस टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर ले ताकि जब भी कोई भी सूचना है तो सबसे पहले आपको मिले क्योंकि ताजा और अपडेटेड सूचनाएं सबसे पहले हमारे इस चैनल और टेलीग्राम पर प्रोवाइड की जाती है तो आप टेलीग्राम को जरूर जॉइन कर ले।

एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट पिछले साल क्या हुआ था जाने

पिछले साल मेरिट लिस्ट में बहुत से ऐसे छात्र थे जिनका 2 नंबर 3 नंबर 4 नंबर से सिलेक्शन रुक गया था इसके पीछे बहुत बड़े-बड़े कारण थे की आपको भी पता है किसी भी भर्ती प्रक्रिया में 2 गुना या तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए जाते हैं और उनको सभी मापदंडों से होकर गुजरना पड़ता है, उसके बाद ही फाइनल एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।

और उसी के आधार पर चयन किया जाता है हमारे जानकारी में बहुत से ऐसे छात्र थे जिनका एक नंबर से सिलेक्शन रुक गया था पिछले वर्ष लेकिन इस बार आपको भी पता है पदों की संख्या ज्यादा है और जिस तरीके से प्रश्न परीक्षा में पूछे गए हैं उसके आधार पर छात्रों का यह भी कहना है कि प्रश्न ईजी टो मॉडरेट थे इसका मतलब की मेरिट इस बार थोड़ी ज्यादा जाने के चांस है।

SSC GD CUT OFF

श्रेणीसंभावित कट ऑफ 2023 (महिला)संभावित कट ऑफ 2023 (पुरुष)
सामान्य वर्ग85-90 90-95
पिछड़ा वर्ग80-8585 -90
अनुसूचित जाति75-8080-85
अनुसूचित जनजाति70-7575-80

Improtaint Link

Ssc Gd Merit List 2023 Cut offClick here
ssc gd merit list 2021-22 pdf downloadClick here
Join telegramClick here

Leave a Comment